बिहार की राजनीति में एक बार फिर से तेज प्रताप यादव ने बवाल ला दिया है. तेज प्रताप यादव ने आज शंखनाद करने के बाद चुनाव का आगाज कर दिया. आपको बता दें कि शिवहर लोकसभा सीट से संयुक्त फैसल अली को रजत कैंडिडेट बनाए जाने से तेज प्रताप यादव नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि सिर्फ मेरी बात नहीं है बल्कि शिवहर की जनता भी पार्टी के इस फैसले से खुश नहीं है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी को शिवहर लोकसभा सीट से प्रत्याशी को बदलना चाहिए. तेज प्रताप यादव अपने प्रत्याशी आगे सिंह को भी साथ लेकर आए थे और उन्हें तलवार भेंट कर के चुनाव का आगाज किया.
उन्होंने आगे कहा कि वह राजद के सारण लोकसभा सीट से कैंडिडेट चंद्रिका प्रसाद राय के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से वह लगातार बात करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन तेजस्वी यादव उनका फोन नहीं उठा रहे. कुल मिलाकर के तेज प्रताप यादव का जो प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ. उस दौरान उन्होंने कई ऐसी बातें कही है जो एक बार फिर से पार्टी लाइन से बिल्कुल हटकर थी. तेज प्रताप यादव ने साफ-साफ कहा कि वह 2 सीटों पर बात कर रहे हैं और राजद को उनकी बात माननी चाहिए.
Input : Live Cities