केंद्र सरकार के आदेश के बाद परदेस में फंसे लाखों बिहारियों को वापस लाना सरकार के सामने बड़ी चुनौती हो गई है।डिप्टी सीएम सुशील मोदी कह चुके हैं कि बिहार सरकार के पास इतनी बसें कहां हैं जो सबको लाया जा सके।आज उन्होंने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की मांग कर दी।
तेजस्वी ने 2000 बसें देने का किया ऐलान
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को 2000 बसें देने का ऐलान कर दिया।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार सरकार ने असमर्थता जताते हुए कहा है कि बाहर फँसे मज़दूरों को वापस लाने के लिए सरकार के पास बसें नहीं है।
ऐसे में हम सरकार को 2000 बसें सुपुर्द करने के लिए तैयार हैं। वो नोडल और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में इन बसों का प्रयोग कर सकते है। बसें पटना में कब भेजनी है यह बताया जाए।
Input : First Bihar Jh