दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड के हायघाट में बाढ़ का पानी रेल पुल पर चढ़ जाने के बाद ट्रेन परिचालन को बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक बिहार संपर्क क्रांति सहित चार ट्रेन का रुप परिवर्तित कर दिया गया है। हालांकि रेल प्रशासन ने शनिवार तक के लिए ही बंद किया है।
गार्डर को छूने लगा पानी
हायाघाट थलवारा के मुंडा पुल ,पुल संख्या 16 (किलोमीटर संख्या 22/6-9)पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया है। इसके बाद अब दरभंगा समस्तीपुर के बीच ट्रेन परिचालन बंद हो गया है। इस रास्ते जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सहित चार ट्रेनों का रूट अगले आदेश तक परिवर्तन कर दिया गया है। अब ये सभी ट्रेनें सीतामढ़ी होकर जाएगी। यह जानकारी मंडल रेल प्रवक्ता सरस्वती चंद्र ने दी। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के हायाघाट – थलवारा स्टेशनों के मध्य बाढ़ का पानी पुल संख्या के गार्डर को छूने लगा है।
मार्ग परिवर्तन
कई ट्रेनें दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा – सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलेगी
– 04649 जयनगर – अमृतसर विशेष ट्रेन – 24.07.20 को।
– 02565 दरभंगा – नई दिल्ली विशेष ट्रेन – 24.07.20 को।
– 01062 दरभंगा – लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष ट्रेन- 24.07.20 को
– 02566 नई दिल्ली – दरभंगा विशेष ट्रेन- 24.07.20 को।
– 09165 अहमदाबाद – दरभंगा विशेष ट्रेन – 24.07.20 को।
– 09166 दरभंगा – अहमदाबाद विशेष ट्रेन – 25.07.20 को।
आंशिक समापन:-
– 04674 अमृतसर – जयनगर विशेष ट्रेन का 24.07.20 को समस्तीपुर में आंशिक समापन होगा।
– 04673 जयनगर – अमृतसर विशेष ट्रेन 25.07.20 को जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।
-01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – दरभंगा विशेष ट्रेन का 24.07.20 को समस्तीपुर में आंशिक समापन होगा।
– 01062 दरभंगा – लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष ट्रेन- दिनांक 25.07.20 को समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी।
Input : Dainik Jagran