बिहार के चर्चित दरभंगा सोना लूट कांड में दरभंगा पुलिस और एसटीएफ की टीम ने वैशाली पुलिस की मदद से हाजीपुर से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की वारदात के सीसीटीवी फुटेज के जरिए उस युवक की पहचान की गई है। गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ के बाद दरभंगा पुलिस लगातार हाजीपुर में डेरा डाले हुए है। रविवार को सोना लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की। पुलिस लूट का सोना बरामद करने में जुटी हुई है।

दरभंगा पुलिस और एसटीएफ ने वैशाली पुलिस की मदद से शनिवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र से एक युवक को उठाया। युवक से पूछताछ के बाद दरभंगा पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई। वहां पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद सोमवार को फिर से दरभंगा पुलिस ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। एसटीएफ और दरभंगा पुलिस ने रविवार की देररात नगर थाना क्षेत्र से एक युवक को उठाया है। जिससे पूछताछ के लिए अपने साथ लेते गई थी। हिरासत में लिए गए युवक का इसके पहले कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया, लेकिन बताया जाता है कि दरभंगा सोना लूट में आया नाम नखास चौक के मनीष का साथी है। इससे पूछताछ के बाद गैंग के और कई सदस्यों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सोमवार को भी कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। दरभंगा से आई पुलिस टीम का नेतृत्व डीएसपी सनोज कुमार कर रहे हैं।

rama-hardware-muzaffarpur

शादी के नाम पर वैशाली से दरभंगा पहुंचे थे अपराधी

दरभंगा के सोना लूट की घटना को अंजाम देने के लिए शादी में शामिल होने नाम पर छह अपराधी दरभंगा पहुंचे थे। दरभंगा के मदारपुर के रहने वाले और लूट कांड में गिरफ्तार हो चूके भूषण सहनी के यहां शादी के नाम पर वैशाली से अपराधी दरभंगा पहुंचे और वहीं के एक लॉज में रुके थे। सभी अफराधी वैशाली से दरभंगा बाइक से ही हथियार के साथ रवाना हुए थे और नौ दिसंबर को लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से ही वापस आ गए थे। बाइक पर ही लूट का सोना लदा था। बताया जाता है कि सभी अपराधियों ने अपने घर और आसपास में भूषण सहनी के घर एक शादी में शामिल होने की बात कही थी, लेकिन शादी भूषण सहनी के घर पर थी ही नहीं, बल्कि भूषण सहनी के घर के बगल में थी। इसी शादी के बाद अपराधियों ने रेकी की और लूट की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया था।

Source : Hindustan

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.