ग्वालियर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में एक मकान में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चियां भी शामिल हैं. ग्वालियर शहर के रोशनी घर रोड के एक तीन मंजिला मकान में आग लगी. इस दौरान इस आग की चपेट में आकर अब तक 6 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जिस घर में आग लगी है उसमें ऑयल पेंट की दुकान भी है. यहां से अब तक 11 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. जानकारी मिलने के बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. यहां राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.

फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का कर रही प्रयास

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, फायर बिग्रेड की लगभग 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. बताया जा रहा है कि इस घर में 25 से ज्यादा लोग रहते हैं. आग की चपेट में आने से दो मासूम बच्चियों शुभि और अभी की मौत हो गयी. इन दोनों के झुलसे हुए शव बरामद किये जा चुके हैं.

बाहर निकलने का नहीं मिल सका मौका

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद ग्वालियर के जिला कलेक्टर ग्वालियर और एसपी भी मौके पर पहुंचे. आग लगने के कारणों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक से लगी आग के काऱण घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.

सेना को संभालना पड़ा मोर्चा

आग को फैलते देख इस पर काबू पाने के लिए ग्वालियर के जिला प्रशासन ने आनन-फानन में आर्मी से मदद मांगी. इसके बाद आर्मी की रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर वहां फंसे लोगों को बचाना शुरू कर दिया. जानकारी मिल रही है कि घायलों को जेएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस आग की चपेट में आने वाले लोगों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD