मुजफ्फरपुर : हजरत दाता असगर अली खान उर्फ दाता कंबल शाह का सालाना उर्स की उमंग भी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ी। उर्स पर आकर्षण का केंद्र रहने वाली सरकारी चादरपोशी भी लॉकडाउन की भेट चढ़ी। इसकी औपचारिक रस्म अदा की गई। नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ आकर सरकारी चादर मजार के गद्दीनशीं मौलाना निजामुद्दीन रजा खां को सौंपी। काजी मोहम्मदपुर व मिठनपुरा थाना प्रभारी, शांति समिति सदस्य तनवीर आलम, डॉ.एम.राजू नैयर, रेयाज अंसारी, मो. चांद, मो. इकबाल आदि ने कोरोना वायरस के कहर से हंिदूुस्तान व पूरे देश की सलामती की दुआ की।

एसएसपी व अन्य अधिकारी शामिल नहीं हो सके

मेयर के नेतृत्व में निकला चादर जलूस, शामिल हुए मेयर-उप मेयर : नगर निगम की ओर से भी चादरपोशी की रस्म अदा की गई। निगम के कर्मियों ने भी गद्दीनशीं को चादर सौंपी। इससे पहले नगर निगम से मेयर सुरेश कुमार, उप मेयर मानमर्दन शुक्ला आदि ने चादर जुलूस को रवाना किया।

Input : News18

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD