दाे साल के अंदर मुजफ्फरपुर जंक्शन वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित होगा। 200 कराेड़ की लागत से रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) जंक्शन को स्मार्ट स्टेशन के रूप में डेवलप करेगा। साेमवार काे आरएडी के संयुक्त महाप्रबंधक प्रभात रंजन सिंह ने जंक्शन के सभी विभागाें के अधिकारियाें के साथ बैठक की। इस दाैरान उन्हाेंने रेलवे के सभी भवनों व प्लेटफाॅर्म से लेकर पार्किंग तक का नक्शा देखा।
उन्हाेंने बताया कि जंक्शन पर तीन भवन व तीन ओवरब्रिज एवं मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण होगा। इसके आलावा एलिवेटेड रोड भी बनाया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि 45 साल बाद की यात्री सुविधाओं व संभावित भीड़ को देखते हुए इसे प्लान किया गया है। छह माह के अंदर निर्माण कार्य शुरू हाे जाएगा। बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे में मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत 11 स्टेशनाें काे वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में डेवलप किया जाना है।
Source : Dainik Bhaskar
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)