दुनियाभर में महामारी बन चुके कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भी तेजी से फैलता जा रहा है। देश में अब तक करीब दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सरकार की ओर से लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस अपनाने और घर में रहने की सलाह दी गई है। हालांकि, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टर लगातार मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में तैनात एक नर्सिंग अधिकारी ने प्रशासन से अपील की है कि उसकी ड्यूटी कोविड19 वार्ड में लगाई जाए। इसको लेकर उन्होंने एक पत्र भी लिखा है।

कनिष्क यादव ने एम्स प्रशासन को लिखा पत्र

दिल्ली एम्स में तैनात नर्सिंग अधिकारी कनिष्क यादव ने पत्र लिखकर एम्स के मेडिकल सुपरीटेंडेंट से अनुरोध किया है कि उन्हें कोरोना मरीजों की सेवा के लिए बनाई गई टीम में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे COVID19 वार्ड में तैनात किया जाए। ट्रॉमा सेंटर के COVID19 वार्ड में ड्यूटी करना चाहता हूं, मैं सभी आपातकालीन स्थितियों को संभालने के लिए सक्षम हूं।

‘मुझे कोविड19 वार्ड में तैनात किया जाए’

कनिष्क यादव ने एम्स के मेडिकल सुपरीटेंडेंट को पत्र में बताया कि मैं पिछले सात साल से बतौर नर्सिंग ऑफिसर डी7 एचडीयू पद पर कार्यरत हूं। मैंने करीब सात साल ICU (Intensive care unit) सेटिंग का काम किया है, किसी भी आपात स्थिति को संभालने का अनुभव है। इसके साथ मैं कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एक काउंसलर के तौर पर समझा भी सकता हूं। अपने टीम के सदस्यों को भी एक काउंसलर की तरह काम कर सकता हूं। मेरे साथ शामिल सभी नर्सिंग स्टाफ भी इसको लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि मेरी अपील को स्वीकार किया जाएगा।

Input : NBT Hindi

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD