देश की राजधानी दिल्ली में बे’खौफ अप’राधियों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। दिल्ली के वीवीआईपी इलाके सिविल लाइन्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ लू’ट हुई है। मामले की सूचना के बाद पुलि’स ने आ’रोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में दो झपटमार प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी का पर्स ले उड़े। राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दमयंती बेन मोदी ने क्या कहा, ये जानने के लिए देखिये आजतक संवाददाता @anujkum25521978 से उनकी ख़ास बातचीत। #ReporterDiaryhttps://t.co/mf6keLW7vJ pic.twitter.com/h8ftqCCD3n
— AajTak (@aajtak) October 12, 2019
बताया जा रहा है कि, शनिवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ स्नैचिंग हुई। घटना के वक्त वह अपने पति के साथ ऑटो में थीं। इसी दौरान बदमाश उनके हाथ से पर्स छीनकर भाग गए। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित दमयंती मोदी प्रहलाद भाई मोदी की बेटी हैं, जो नरेंद्र मोदी के भाई हैं। दमयंती ने थाने में केस दर्ज होते वक़्त नहीं बताया था कि वो प्रधानमंत्री की भतीजी हैं, लेकिन जब पुलिस को मीडिया के जरिए पता चला तो पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम बेलगाम झपटमारों ने पीएम की भतीजी को बनाया शिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन से झपटमारी सिविल लाइन इलाके में आज सुबह हुई वारदात वह परिवार के साथ ट्रैन से दिल्ली आयी थीं सुबह ऑटो से गुजरती समाज पहुंची.लगभग 7:15 बजे उनसे पर्स झपट लिया गया। pic.twitter.com/2XAOeYp2aY
— Vaibhav Srivastav (@vaibhavnews) October 12, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी आज सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटीं। उनका कमरा सिविल लाइन इलाके के गुजराती समाज भवन में बुक था। वे पुरानी दिल्ली से ऑटो से परिवार के साथ गुजराती समाज भवन पहुंचीं। अभी गेट पर पहुंच कर वे ऑटो से उतर ही रही थीं कि तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। दमयंती बेन के मुताबिक, पर्स में करीब 56 हज़ार रुपये, दो मोबाइल और तमाम अहम दस्तावेज थे।
उन्हें शाम की अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़नी है, लेकिन उनके दस्तावेज गायब हो गए हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। सिविल लाइन इलाके की बात की जाए तो ये दिल्ली के वीवीआईपी इलाकों में से एक है।
Input : Janta ka Reporter
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)