दिवाली के पावन पर्व पर विश्व विख्यात केदारनाथ मंदिर को हजारों टन फूल-मालाओं से सजाया गया है. फूल-मालाओं से सजने के बाद मंदिर की भव्यता और भी बढ़ गई है. इस शुक्रवार भारी संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचे. बता दें कि केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद करने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
दिवाली को लेकर बाबा केदारनाथ के दरबार में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. रंग-बिरंगे फूलों से बाबा के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया है. आज सुबह से ही बाबा के दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रही.
मंदिर में दीपोत्सव का कार्यक्रम दो दिन चलेगा. 13 नवंबर के बाद 14 नवंबर की शाम को भी मंदिर में भव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा, जिसके लिये पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.
फूलों से सजे केदारनाथ मंदिर को देख भक्त भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. शीतकाल को लेकर मंदिर के कपाट बंद होने से पहले भक्तों की यहां कतार लगी हुई है.
बता दें कि दीपोत्सव के बाद 16 नवंबर को सुबह 8.30 बजे पूजा के बाद मंदिर के कपाट 6 माह के लिए बंद कर दिये जायेंगे. इसके लिए भी मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियों कर ली गई हैं.
Source : Aaj Tak