बिहार के वर्तमान डीजीपी (Bihar DGP) एसके सिंघल (SK Singhal) अगले दो वर्षों तक अपने पद पर बने रहेंगे. सोमवार को गृह विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में पारित आदेश के आलोक में अधिसूचना जारी किया कि एसके सिंघल को पदभार ग्रहण करने की तिथि 20 दिसंबर, 2020 से लेकर दो वर्षों के कार्यकाल यानी 19 दिसंबर 2022 अथवा आगामी आदेश तक अनुमान्य किया जाता है.
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में आदेश दिया था कि डीजीपी के पद पर दो वर्षों तक नियुक्ति की जाये. उसी के आलोक में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. बता दें कि पंजाब के जालंधर कैंट के रहने वाले एसके सिंघल 1987 में आईएफएस बने थे. हालांकि अगले साल फिर से परीक्षा दी और अगले साल ही आईपीएस बने.
सिंघल की स्कूली शिक्षा जालंधर में ही हुई. मैथ्य ऑनर्स में इन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है. पंजाब विवि, चंडीगढ़ से इन्होंने गणित में ही मास्टर्स किया. इसमें भी इन्हें गोल्ड मेडल मिला. कॉलेज में लेकचरर भी रहे हैं.
बतौर एसपी नालंदा, सीवान, कैमूर, रोहतास और भोजपुर आदि जिलों में सेवाएं दी है. ये दानापुर एएसपी भी रह चुके हैं. वर्ष 2005 में डीआईजी प्रशासन बने. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रह चुके हैं. एडीजी मुख्यालय के महत्पूर्ण दायित्व को भी संभाल चुके हैं.
Input: Prabhat Khabar