मुजफ्फरपुर बाईपास इस साल के दिसंबर तक बनकर तैयार हो जायेगा। इसे लेकर एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने सीएम नीतीश कुमार से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाजीपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर बाइपास, पटना, गया, डोभी पथ, बख्तियारपुर-रजौली पथ का निर्माण अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।
अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि हाजीपुर-छपरा की अद्यतन स्थिति की समीक्षा होगी। वहीं मुजफ्फरपुर बाइपास दिसंबर तक बनकर तैयार हो जायेगा। जबकि पटना-गया-डोभी फरवरी तक और बख्तियारपुर-रजौली नवंबर तक बनकर तैयार होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक महीने में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू करने की बात कही।
अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने पथ निर्माण विभाग के ओपीआरएमसी कमांड एंड कंट्रोल रूम को देखा। इस केंद्र को देखकर वो काफी प्रभावित हुए और साथ ही देश स्तर पर इसे लागू करने की बात कही। बता दें कि एनएचएआई के चेयरमैन द्वारा शुक्रवार को बख्तियारपुर-रजौली और पटना-गया-डोभी सड़क का निरीक्षण किया जायेगा।