दूसरी शादी की फेर में लगा पति लव मैरेज करने के 8 साल गुजरने के बाद पत्नी और अपनी 6 साल की बेटी को छोड़कर फरार हो गया. मामला पटना के गोलघर इलाके का है.

जहां काफी दिनों से पति के ना आने से परेशान पत्नी जब उसके फोन पर कॉल करती तो वह बात भी नहीं करता था. 2 महीने से परेशान महिला उसके तलाश में लगी थी. तभी उसे पता चला कि उसका धोखेबाज पति मुजफ्फरपुर स्थित अपने घर पर है और दूसरी शादी रचाने के फेर में हैं. जिसके बाद महिला ने लॉकडाउन में ही अपनी बेटी को लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकल गई.

पैदल, बाइक से लिफ्ट लेकर और रिक्शे के सहारे सोमवार को वह मुजफ्फरपुर पहुंची. मुजफ्फरपुर पहुंच रामदयालु नगर और गोबरसही इलाके में काफी देर तक अपनी पति की तलाश करती रही, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद एक बाइक सवार युवक ने उसे सदर थाना पहुंचा दिया.जहां पटना गोलघर इलाके की रहने वाली महिला ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. महिला ने बताया कि 8 साल पहले मुजफ्फरपुर के युवक से उसने लव मैरिज की थी. वह पटना में युवती के यहां ही काम करता था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद वे पटना में ही रहने लगे. दोनो की एक 6 साल की बेटी भी है. इसी बीच होली के दो दिन पहले उसका पति उसे और 6 साल की बेटी को छोड़कर अपने घर भाग गया और महिला से बाचतिच बंद कर दी. तभी महिला को जानकारी मिली कि वह दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है. जिसके बाद वह रिक्शा से पैदल और बाइक के सहारे मुजफ्फरपुर पहुंची. महिला की बात सुन पुलिस ने उसके पति से संपर्क कर थाने बुलाया, जहां देर शाम तक दोनों के बीच बातचीत जारी थी.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD