मुजफ्फरपुर/पटना : पटना की हवा रविवार को देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर रही जबकि मुजफ्फरपुर तीसरे स्थान पर रहा। प्रदेश में गया की हवा भी बहुत खराब स्तर पर पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से रविवार को जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक में कानपुर का पीएम2.5 स्तर 402 माइक्रोग्राम और पटना में 383 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया। तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर का पीएम 2.5 स्तर 381 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। बिहार के तीसरे शहर गया का पीएम 2.5 का स्तर 306 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पहुंच गया। पटना की तुलना में दिल्ली और आसपास के शहरों की हवा में प्रदूषण स्तर घटा है। रविवार को दिल्ली का पीएम 2.5 स्तर 230, गाजियाबाद में 234, ग्रेटर नोएडा में 216, गुरुग्राम में 176 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया।

bihar-police-pollution

वाहनों के गुजरने से उड़ रहे धूलकण : शहर की तमाम सड़कों पर धूल की परत जमा है। वाहनों के गुजरने के दौरान पीछे धूल उड़ने लगती है। शहर की हवा में धूलकण होने से वह जहरीली होती जा रही है। इससे प्रदूषण फैलने से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। शहर के भगवानपुर में ओवरब्रिज के किनारे धूल की परत जमी हुई है। इस पर से गुजरने वाले वाहन धूल उड़ाते हुए आगे बढ़ते हैं। इससे पीछे से आने वाले लोगों को धूल कम होने का इंतजार करना पड़ता है। नारायणपुर अनंत में गोदाम में उतरने वाली सीमेंट, गिट्टी के कारण इलाका धूल से भरा रहता है। गोदाम से निकलकर सड़क पर लगने वाले ट्रक से भी धुआं निकलता रहता है। इस ओर से गुजरने वाले लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही सड़कों पर कचरा रखा जाता है। इस पर से गुजरने वाले वाहनों से उड़ने वाला धूलकण लोगों को परेशान कर रही है। इसके बावजूद प्रशासन सभी सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं करा रहा है। लोगों ने कहा कि धूलकण से बचाव के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव जरुरी है। लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है।

  • सड़कों पर जमी रहती धूल की परत, वाहनों के गुजरने से उड़ती
  • सभी सड़कों पर पानी का नहीं हो रहा छिड़काव
  • सड़कों पर मास्क लगाकर चलने को मजबूर हो रहे शहरवासी

देश के टॉप पांच शहरों में पीएम2.5 का स्तर

  • कानपुर 402
  • पटना 383
  • मुजफ्फरपुर 380
  • हावड़ा 328
  • आसनसोल 322

बीते सात दिनों में मुजफ्फरपुर का पीएम 2.5 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में

  • 24 नवंबर 380
  • 23 नवंबर 398
  • 22 नवंबर 283
  • 21 नवंबर 254
  • 20 नवंबर 323
  • 19 नवंबर 258
  • 18 नवंबर 332

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.