बहुचर्चित नवरूना कांड में शुक्रवार को एक बार फिर सीबीआई के प्रतिनिधि सुनवाई के दौरान कोर्ट से गैर हाजिर रहे। मामले में किसी तरह का आदेश नहीं हो सका। अब मामले में 26 जून को सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट से सीबीआई के अनुपस्थिति पर नवरूना के परिजनों ने सवार उठाया है।
उनकी अधिवक्ता रंजना सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मामले में अबतक हुई जांच को लेकर सीबीआई को कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी थी। रिपोर्ट लंबित रखे जाने के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दाखिल की जा चुकी है। लेकिन, सीबीआई कोर्ट में जवाब दाखिल नहीं कर सकी। इससे पूर्व दस मई, पांच अप्रैल के अलावा कई तिथियों पर सीबीआई अनुपस्थित थी। बीते 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को तीन माह में जांच पूरी करने का आदेश दिया था। सीबीआई तीन माह में जांच पूरी कर 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करनी होगी। इससे पहले आधा दर्जन बार सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जांच के लिए छह-छह माह का वक्त ले चुकी है।
Input : Hindustan