मनियारी (मुजफ्फरपुर), संस : कुढ़नी प्रखंड की छितरौली पंचायत में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह, डीसीएलआर समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। उनकी मौजूदगी में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास छितरौली मुखिया अंजुम सिद्धिकी ने किया। वहां डीएम ने पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन, सड़क एवं वृक्षारोपण योजनाओं के कार्यो का अवलोकन किया।
इस दौरान कई ¨बदुओं पर डीएम ने निर्देश दिया। जल- जीवन- हरियाली के तहत कुढ़नी प्रखंड में निर्मित विभिन्न तालाबों का निरीक्षण भी किया। जल-जीवन हरियाली व पोखर के जीर्णोद्धार कार्य के शिलापट्ट मे कार्य समाप्ति की तिथि अंकित नहीं देख डीएम भड़क उठे। उन्होंने संवेदक को समय के अंदर ही गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान कुढ़नी बीडीओ संजीव कुमार, सीओ रंभू ठाकुर, राजन कुमार समेत दर्जनभर लोग मौजूद थे।
इधर, हरपर बलड़ा में भी पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास मुखिया विमल सिंह ने बीडीओ व सीओ की उपस्थिति में किया। कांटी : प्रखंड की माणिकपुर नरोत्तम पंचायत अंतर्गत नारायण भेरियाही में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास मुखिया नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर ने सीओ र¨वद्र भारती, बीडीओ उमा भारती की उपस्थिति में किया। सकरा : प्रखंड की भर्तीपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास सांसद अजय निषाद ने मुखिया इंद्रभूषण सिंह अशोक, डीसीएलआर पूर्वी व बीडीओ की मौजूदगी में किया। उधर, कटेसर पंचायत में विधायक लालबाबू राम के साथ मुखिया कामता कुमारी व मड़वन में विधायक के साथ जिला पार्षद सदस्य सुरेश राय व मुखिया उदय राय ने पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया।
Input : Dainik Jagran