केंद्रीय रेल पीयूष गोयल के मां का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी ख़ुद पीयूष गोयल ने ट्वीट कर के दी है. अपने ट्विटर हैंडल पर पियूष ने कुछ इमोशनल लाइन्स लिखी है.
#AD
#AD
उन्होंने लिखा है कि अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया. उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया, और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें. ॐ शांतिः
पियूष गोयल के मां के निधन पर कई राजनेताओं ने शोक जताया है. पूनम महाजन ने चंद्रकांता गोयल के निधन पर ट्वीट किया – ‘श्रीमती चंद्रकांता के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वह विधानसभा में भाजपा की मजबूत आवाज थी और एक प्यार करने वाले नेता थी. पूरा गोयल परिवार महाराष्ट्र में हमारे लिए ताकत का स्तंभ रहा है.
Input : Live Cities