राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने साेमवार काे कहा कि मंत्रियों के क्षेत्र और प्रभार वाले जिलों में भ्रमण पर रोक का आदेश सरकार की नाकामी पर पर्दा डालने वाला है। राज्य सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आर्थिक और मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य में 76 फीसदी संक्रमित मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में ही मिल रहे हैं।
राज्य सरकार को इसकी चिंता नहीं है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर सभी क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर खोल कर पीड़ित लोगों को दवा मुहैया कराई जा रही है। उसी को देख कर सरकार अपनी नाकामी को छिपाने का षड्यंत्र कर रही है।