मुजफ्फरपुर : नगर निगम के कर्मचारी प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली कार्य से हटाए जाएंगे। उनकी जगह अब निजी एजेंसी इस कार्य को करेगी। निगम की विकास योजनाओं का जब तक उद्घाटन नहीं होगा, कार्य करने वाले संदेवक को भुगतान नहीं होगा। सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं कुआं के जीर्णोद्धार योजना की निविदा फिर से निकाली जाएगी। काम नहीं करने वाले संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। वार्ड में काम करने वाले सफाईकर्मियों की हाजरी पार्षद बनाएंगे। उनको वेतन एवं पारिश्रमिक भी पार्षदों के सत्यापन के बाद ही मिलेगा। यह निर्णय सोमवार को निगम कार्यालय सभागार में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया। अधिकारों की लड़ाई एवं मुद्दों पर टकराव के बीच महापौर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में पांच घंटे तक बैठक चली।
इस दौरान नगर आयुक्त एवं समिति के सदस्यों में कई प्रस्तावों पर जमकर बहस हुई। मिनी पंप हाउस अनियमितता को लेकर उपमहापौर मानर्मदन शुक्ला, वार्ड पार्षद अर्चना पंडित एवं रेशमी आरा ने भुगतान के फैसले से किनारा कर लिया। निगम के कंप्यूटर आपरेटरों के वेतन विसंगति को ठीक करने के मुद्दे पर भी बात नहीं बनी। कोष के अभाव में आडिटोरियम के जीर्णोद्धार एवं निगम की खाली जमीनों पर मॉल-मार्केट बनाने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। बैठक में महापौर एवं उपमहापौर के अलावा नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, समिति सदस्य नंद कुमार प्रसाद साह, हरिओम कुमार, जावेद अख्तर, अर्चना पंडित, रेशमी आरा, पवन कुमार, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद आदि शामिल हुए।
बैठक में लिए गए फैसले
– जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सभी 26 पंप हाउसों होगा जीर्णोद्धार।
– 42 करोड़ की जलापूर्ति योजना से 35 वार्डो में एजेंसी से हुआ एकरारनामा, शेष वार्डो का एकरारनामा अगली बैठक से पहले होगा।
– सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं कुआं के जीर्णोद्धार योजना का काम नहीं होने पर फिर से निविदा निकालने का फैसला, काम नहीं करने वाले संवेदक पर होगी प्राथमिकी।
– फरवरी में ही शुरू की जाएगी फरदो नाला की उड़ाही।
– वेपर लाइटों की मरम्मत के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ी की होगी खरीदारी।
– अभियंताओं के बीच कार्यो का बंटवारा करेंगे नगर आयुक्त।
– बहलखाना प्रभारी को हटाने का प्रस्ताव समिति की बैठक में दूसरी बार पारित।
– निगम कीखाली जमीनों की तार-कांटा लगाकर की जाएगी घेराबंदी।
– उद्घाटन होने के बाद ही निगम की योजनाओं का होगा भुगतान, शिलापट पर अंकित होगा महापौर, उपमहापौर एवं संबंधित पार्षदों का नाम।
– बिना काम भुगतान पाने वाले अभियंता ने लौटाई राशि, उक्त राशि से होगा स्वीकृत काम, अभियंता पर होगी कार्रवाई।
– प्रत्येक वार्ड में लगेंगे दस-दस पोल एवं एलईडी स्ट्रीट लाइट।
– बरसात के दौरान मालीघाट से चतुर्भुज स्थान चौक एवं हाथी चौक से मिठनपुरा चौक तक सफाई के लिए तोड़े गए स्लैबों का होगा निर्माण।
Source : Dainik Jagran