बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले हैं। नीतीश कुमार की आज यानी बुधवार को दुबारा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पर ताजपोशी होगी। दिल्ली में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उनके अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष के रूप में उनका निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो गया है। गौरतलब है कि तीन साल पहले नवंबर 2016 में पहली बार उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद संभाला था।
#AD
#AD
बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर बाद दिल्ली पहुंच गए। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे। दिल्ली समेत कई राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रणनीति होगी, इसपर भी बैठक में बातें होगी। इसको लेकर भी मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं को दिशा-निर्देश देंगे। बैठक में भाग लेने के लिए पार्ट के तमाम नेता जो राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं, दिल्ली पहुंच गए हैं। इसमें विभिन्न राज्यों के नेता शामिल हैं।