पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिए एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का शुक्रिया अदा किया है. सोमवार को पटना में पीएमसीएच (PMCH Patna) अस्पताल की नई बिल्डिंग के शिलान्यास के मौके पर पहुंचे नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस महामारी के मामले में देश में सबसे कम बिहार के लोगों की मृत्यु हुई है. अब हमारे यहां लोगों को कोरोना का भय नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि महामारी के दौरान बिहार के स्वास्थ्य कर्मियों ने बहुत अच्छे से काम किया है और नतीजा सबके सामने है.

बिहार में लोग कह रहे हैं कि हमको कुछ नहीं होगा. नीतीश कुमार ने पीएमसीएच के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि पीएमसीएच विश्वस्तरीय अस्पताल बने यह हमारी शुरू से ही इच्छा थी. हम बार-बार यह कहते थे लेकिन नतीजा नहीं निकल पाता था. सीएम ने मंगल पांडे की तारीफ करते हुए कहा कि जब मंगल पांडेय स्वास्थ्य मंत्री बने तो इस अस्पताल का खाका तैयार हुआ. इस अस्पताल का काम 1 साल पहले ही शुरू हो जाता है लेकिन कुछ बाधा आ जाती है.

सीएम ने कहा कि यह अस्पताल तीन फेज में बनाया जाएगा लेकिन इस दौरान पीएमसीएच में स्वास्थ्य व्यवस्था का काम बाधित नहीं होगा. लोगों का इलाज यहां जारी रहेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि पीएमसीएच को गंगा पथ से भी जोड़ा जाएगा और उस पर भी काम चल रहा है. यहां एयर एंबुलेंस की भी सुविधा रहेगी ताकि लोगों को यहां तक पहुंचने में कम से कम समय लगे. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि 7 साल में बनने वाले इस अस्पताल को किसी भी तरीके से मेहनत कर पांच साल में ही तैयार कर दीजिए. जिस निर्माण एजेंसी को यह काम करना है वह समय से इसे पूरा कर सरकार को दें.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के अस्पतालों में भी मरीजों का बेहतर इलाज हो सके इसके लिए बेडों को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. मजबूरी में भी किसी को इलाज कराने के लिए बाहर न जाना पड़े इसकी पूरी व्यवस्था यहां होगी. नीतीश ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण में जो संसाधन चाहिए सरकार उसे पूरा करेगी. सीएम ने जोर देकर कहा कि भले इस प्रोजेक्ट का कार्यकाल 7 साल रखा गया है लेकिन 5 साल में ही पूरा कराइए.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD