बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. सीएम नीतीश को लेकर तेजस्वी यादव लगातार हमला बोल रहे है. तेजस्वी यादव ने आज फिर से एक पोस्टर जारी करके सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया और कहा कि बिहार के लोगों को सीएम नीतीश कुमार बताएं कि वह 90 दिनों तक कहां गायब रहे. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह पोस्टर हर जिले और ब्लॉक में लगाया जाएगा. नीतीश कुमार पिछले 90 दिनों से गायब हैं और उनको कोरोना को रोकने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किया है.
तेजस्वी यादव ने आज आरजेडी दफ्तर में पीसी करके फिर से सीएम नीतीश पर अटैक किया हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जी बताइए क्या आपका ध्यान सिर्फ चुनाव पर है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे 100 दिन में मात्र 123000 जांच हुई है. मुख्यमंत्री बताएं कि इतनी धीमी गति से कोरोना की जांच क्यों हो रही है. मुख्यमंत्री चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं लेकिन उनका बिहार की जनता पर कोई ध्यान नहीं है. बिहार में 10 करोड़ जनता है लेकिन उनकी कोई फिक्र नहीं है. 10 करोड़ से ज्यादा स्क्रीनिंग कराई गई है 400000 लोगों में लक्षण पाए गए हैं लेकिन उसकी भी जांच सरकार ने नहीं की है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि 30 लाख से ज्यादा मजदूर बिहार पहुंच चुके हैं. लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिला है. इनका जवाब क्यों नहीं दे रहे. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि जनता को सड़क पर निकलने के लिए छोड़कर खुद घर में बंद हैं. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के आवास के नजदीक में ही एनएमसीएच और पीएमसीएच है और उनको वहां जाकर वहां का व्यवस्था देखना चाहिए. तेजस्वी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी लाशों के ढ़ेर पर चुनाव कराना चाहती है.
तेजस्वी यादव ने अल्टीमेट देते हुए कहा कि अगर 100 दिन में नीतीश कुमार घर से बाहर नहीं निकले तो राष्ट्रीय जनता दल गांव-गांव में ढोल पिटवाएगी. आरजेडी के लोग गांव-गांव में जाकर ढोल पीटेंगे. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार घर से बाहर नहीं निकले, अस्पतालों में नहीं गए, प्रवासी मजदूरों से नहीं मिले, जमीन पर नहीं उतरे तो गांव-गांव जाकर आरजेडी कार्यक्रम करेगा.
Input : Live Cities