बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर सियासत गर्माई हुई है। बीजेपी ने इसे लेकर सीएम नीतीश पर तंज कसा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी जाकर बिहार का कौनसा मॉडल दिखाएंगे। हम इसको मजाक में ले रहे हैं। यूपी में जाकर वे क्या बताएंगे? बता दें कि नीतीश के फूलपुर या यूपी की किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ाने की मांग जेडीयू के अंदर उठी है।
सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि सीएम नीतीश बिहार का कौनसा मॉडल यूपी जाकर दिखाएंगे। उन्होंने दावा किया कि बिहार का लव-कुश समाज यह समझ चुका है कि कौन उनका हित सोचता है। उत्तर प्रदेश में अपराधी को या तो जेल में रहना होता है, नहीं तो जमीन के नीचे रहना होता है।
सम्राट चौधरी ने भाजपा पर कोर्ट को मैनेज करने के आरोप को लेकर कहा कि ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए। अगर कोर्ट को मैनेज किया जा सकता है तो जातीय गणना तो भाजपा की वजह से हो रही है। जातीय गणना का निर्णय उस सरकार ने किया, जिसमें भाजपा के वित्त मंत्री सहित 14 मंत्री थे। जातीय गणना पर सहमति हमलोगों ने दिया और जो सरकार में भी नहीं था वह वाहवाही लूट रहा है।
जौनपुर में 30 जुलाई को हुए जेडीयू के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की मांग उठी। यह जानकारी जेडीयू के यूपी प्रभारी एवं बिहार के मंत्री कुमार सर्वजीत ने पिछले दिनों मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नीतीश कुमार के बड़ी संख्या में समर्थक हैं। वे यूपी की किसी भी सीट से उन्हें चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस पर फैसला सीएम नीतीश खुद करेंगे। इस बीच चर्चा है कि नीतीश 2024 में फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
Source : Hindustan