मुजफ्फरपुर : हाजीपुर रेलमार्ग पर माड़ीपुर ओवरब्रिज से आगे आउटर सिग्नल के समीप ब’दमाशों ने रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस की अनारक्षित बोगी से एक यात्री का मोबाइल छी’न’कर उसे ट्रेन से बाहर फें’क दिया। वह ट्रै’क के कि’नारे गि’रकर घा’यल हो गया। ब’दमाश यात्री का मोबाइल लेकर फ’रार हो गए।
बाद में राहगीरों ने जख्मी यात्री को उठाया। पीड़ित ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के भगवानपुर निवासी राजा कुमार हाजीपुर जंक्शन पर न्यू जलपाईगडी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़े। ट्रेन जब रामदयालुनगर स्टेशन पर रुकी थी तो चार युवक उस बोगी में चढ़े। वहां से ट्रेन खुलने पर युवक राजा का मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद गेट तक खींच कर लाए और मोबाइल छीनकर उन्हें बाहर फेंक दिया। रेल थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने कहा कि ट्रेन में मोबाइल छीनने और यात्री को नीचे फेंकने की सूचना है। इस संबंध में आवश्यक जांच की जाएगी। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Input : Dainik Jagran