नौकरी पाने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं। वहीं जॉब नहीं लगने पर लोग निराश हो जाते है। वहीं कई बार गलत कदम भी उठा लेते हैं। लेकिन आयरलैंड के एक युवक ऐसा कदम उठाया जो कोई सोच नहीं सकता था। ग्रेजुएट क्रिस हार्किन (Chris Harkin) नाम के लड़के ने कई जगह नौकरियों के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका सिलेक्शन कहीं नहीं हो रहा था। उसे एक हफ्ते में 300 जगह से रिजेक्ट किया गया। ऐसे में क्रिस ने ऐसी तरकीब निकाली, जिसे जानकार वह सुर्खियों में आ गया है।
2019 से है बेरोजगार
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार क्रिस हार्किन नौकरी नहीं लगने से परेशान था। ऐसे में उसने शहर में जॉब पाने के लिए होर्डिंग लगवा दिए। इसके लिए उसने करीब 40 हजार रुपए खर्च किए। बोर्ड में क्रिस ने अपनी फोटो के साथ प्लीज हायर मी लिखा है। वहीं तीन पॉइंट में अपनी शिक्षा और अनुभव के बारे में बताया है। 24 वर्षीय हार्किन सितंबर 2019 से बेरोजगार है।
होर्डिंग लगवाने का आइडिया क्रिस हार्किन को अपनी सिस्टर के साथ बातचीत के दौरान आया। उसकी बहन सोशल मीडिया मैनेजर है। वह एक विज्ञापन कैंपेन के लिए बिलबोर्ड लगवाने पर काम कर रही थी। हालांकि इतना सबकुछ करने के बावजूद क्रिस हार्किन को नौकरी नहीं मिली है।
Source: naiduniya
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏