मुजफ्फरपुर : सब लेफ्टिनेंट शिवांगी नौसेना की पहली महिला पायलट के रूप में दो दिसंबर को योगदान देंगी। उस दिन उन्हें नौसेना की ओर से विंग्स प्रदान किया जाएगा। इसे लेकर उनके परिजनों में उत्साह है। मुजफ्फरपुर शहर के सर गणोशदत्त मोहल्ले में रहने वाले हरिभूषण सिंह की बेटी शिवांगी ने डीएवी, बखरी से 12वीं की पढ़ाई की है। सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया है। उन्हें एसएससी (पायलट) के रूप में 25 जून 2018 को औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद भारतीय नौसेना अकादमी में छह महीने के कठोर प्रशिक्षण के बाद शिवांगी ने वायु सेना अकादमी, डुंडीगल में उड़ान प्रशिक्षण शुरू किया। उन्होंने कोच्चि में ड्रोनियर प्रशिक्षण (फ्लाइंग फिश) पूरा किया।