देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव के बाद आज 23 मई को काउंटिंग हो रही है. कुल 543 लोकसभा सीटों में बिहार की भी 40 सीटें शामिल हैं. आपको बता दें कि आज ही सभी के नतीजे भी आने वाले हैं. चुनाव आयोग ने 10 मार्च 2019 को 17वीं लोकसभा के लिए चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी.
हम बात कर रहे हैं पहले राउंड में हो रही वोटों की गिनती की. तो पहले राउंड के मुताबिक ….
पश्चिम चंपारण से बीजेपी के संजय जायसवाल आगे…
पोस्टल बैलेट्स की गिनती शुरू…
सारण लोकसभा से फ़िलहाल भाजपा से राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला राजद के चंद्रिका राय से है…
वाल्मीकिनगर से जदयू आगे… कांग्रेस पीछे
बेगूसराय- मतगणना की प्रक्रिया शुरू. पोस्टल बैलट तथा ईवीएम दोनों की मतगणना साथ साथ हुई शुरू. मीडिया कर्मियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं….
सभी मतगणना केंद्रों पर पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई जा रही है. पाटलिपुत्र, पटनासाहिब, अररिया, किसन गंज, जहानाबाद, हजारी बाग, बांका में मतगणना शुरू हो गई है..