मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इस बीच मुंबई में एक और ड्रग्‍स डीलर को हिरासत में लिया गया है. उस पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को ड्रग्‍स सप्‍लाई करने का आरोप है. दावा किया गया है कि इनके बीच पार्क में डील हुई थी. पकड़े गए डीलर का नाम फैजान इब्राहिम है. इससे पहले दो ड्रग्‍स डीलर भी पकड़े जा चुके हैं.

सुशांत केस: पकड़ा गया एक और तस्‍कर, रिया के भाई शोविक को ड्रग्‍स सप्‍लाई करने का आरोप

मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में बुधवार को भी दो कथित ड्रग्‍स तस्करों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जैद विलात्रा और बासित परिहार के रूप में हुई है. जैद के पास से 9,55,750 रुपये की भारतीय मुद्रा और विदेशी मुद्रा (2,081 अमेरिकी डॉलर, 180 ब्रिटिश पाउंड, 15 दिरहम) बरामद हुई हैं. एजेंसी का दावा है कि उसके पास से बरामद पैसा ‘मादक पदार्थों की तस्करी से कमाया गया है.’

एजेंसी के अधिकारियों को जैद से पूछताछ के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की लिव-इन-पार्टनर रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ दर्ज मादक पदार्थों से संबंधित मामले में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. इससे पहले एजेंसी ने पिछले हफ्ते मादक पदार्थों की कथित तस्करी के लिए पश्चिमी मुंबई से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि उनसे पूछताछ के बाद ही जैद को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली, गोवा के ऐसे कुछ और लोग एजेंसी की जांच के दायरे में हैं.

एनसीबी का कहना है कि जैद ने खुलासा किया है कि वह बांद्रा में एक भोजनालय चलाता है लेकिन लॉकडाउन के बाद से उसे उससे कोई कमाई नहीं हो रही है. उसने यह खुलासा भी किया कि वह मादक पदार्थों खासकर बड की तस्करी में भी शामिल रहा है, जिसके जरिये वह बढ़िया पैसा कमाता है.’

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD