पक्की सराय चौक के पास सोमवार देर रात एक महिला की हत्या गोली मारकर कर दी गई। उसके पति मो. बिस्मिल्लाह पर ही हत्या का आरोप है। नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। आरोपी फरार हो गया है।
नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि पारिवारिक विवाद में हत्या किए जाने की प्रारंभिक बात सामने आई है। परिजनों का बयान नहीं लिया जा सका है। आरोपी बिस्मिल्लाह पूर्व से भी हत्या व अन्य आपराधिक मामलाें का आरोपी रहा है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इधर, एसकेएमसीएच में महिला मरीज की मौत के बाद जमकर बवाल
प्रसव के लिए एसकेएमसीएच लाई गई महिला मरीज की मौत के बाद देर रात जमकर बवाल हुआ। बरूराज के काेरीगामा गांव की 28 वर्षीया प्रसूता वंदना कुमारी और उसके नवजात की माैत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोग डाॅक्टर से भी भिड़ गए। इससे गुस्साए जूनियर डाक्टर भी आक्रोशित हो गए। इमरजेंसी में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
Input: Dainik Bhaskar