पटना : पटना सहित समूचे प्रदेश में अगले 48 घंटे तक उच्चतम व न्यूनतम दोनों तापमान में अप्रत्याशित इजाफा संभव है. सबसे ज्यादा रात का तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान है. आइएमडी, पटना के मुताबिक 21-22 फरवरी तक बारिश के आसार भी बन रहे हैं. हालांकि, ये बारिश प्रदेश के कुछ चुनिंदा जगहों पर हाे सकती है. अधिक संभावना केवल दक्षिणी बिहार में है. पूरे प्रदेश में उच्चतम तापमान सोमवार को 25 डिग्री के आसपास रहा. पटना में उच्चतम तापमान सामान्य के एकदम करीब 26.6 डिग्री रहा. 19 तारीख के बाद पुरवा हवा चलने से प्रदेश के आसमान में बादल की स्थिति बन सकती है.
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me. More by Santosh Chaudhary