मुजफ्फरपुर ने वायु गुणवत्ता सूचकांक में पटना को पछाड़ दिया है। गुरुवार को बिहार में सबसे अधिक प्रदूषित शहर मुजफ्फरपुर बन गया है। अपना स्मार्ट शहर दिल्ली-पटना से भी ज्यादा प्रदूषित हो गया है।

pollution-in-bihar
Photo by Saurav Anuraj

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद नई दिल्ली द्वारा जारी सूचकांक के मुताबिक मुजफ्फरपुर में पीएम 2.5 यानी सांस के जरिए फेफड़े तक पहुंचने योग्य धूलकण की मात्रा पटना से भी ज्यादा हो गया है। यहां का अधिकतम सूचकांक खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। वहीं पटना की हालत पहले जैसी ही बनी हुई है। यहां की आबोहवा बहुत खराब श्रेणी में बरकरार हैं। गुरुवार को पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतम 394 और औसत 338 रहा। वहीं, मुजफ्फरपुर का अधिकतम 402 और औसत 344 रहा। वहीं दिल्ली का औसत 309 रहा। इधर, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार घोष ने अपील की है कि अपार्टमेंट के लोग बालकोनी में पांच पौधे लगाते हैं तो घर के अंदर की हवा दूषित नहीं होगी। देखें

309 औसत रहा दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक का गुरुवार को

Input : Hindustan

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.