बिहार की धरती गौरवशाली है और आगे भी बिहार का गौरव दुनिया में रहेगा। इसलिए मुझे बिहारी कहलाना गर्व की बात लगती है। ‘बिहारी’ एक ब्रांड है सभ्‍यता, ज्ञान और अपनेपन का। मैं पटना से आती हूं और मुंबई में भी गर्व के साथ कहती हूं कि मैं बिहारी हूं और पटना मेरा घर है। ये बातें आज भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने पटना में बोरिंग रोड स्थित एक फ्लैगशिप स्‍टोर के कार्यक्रम की दौरान कही। इस दौरान अक्षरा को देखने के लिए उस स्‍टोर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जो अक्षरा के दीदार को बेताब नजर आये।

Image may contain: 7 people, crowd and outdoor

अक्षरा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपने फैंस का अभिवादन किया। फैंस के डिमांडस पर उनके साथ सेल्फियां ली और उनकी फरमाइस पर गाने भी गाये। मौके पर उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में भोजपुरी सिनेमा और गानों पर भी चर्चा की। साथ ही अक्षरा ने बीते दिनों रिलीज अपने चार्टबस्‍टर गाना ‘कॉल करें क्‍या’ के राज को रिवील किया। अक्षरा ने कहा कि गाना ‘कॉल करें क्‍या’ मेरे दोस्‍तों के साथ गॉसिप का नतीजा है। तब हम लोग आपस में एक दोस्‍त को डराने के लिए कह रहे थे कि कॉल करें क्‍या। यहीं से ये कंसेप्‍ट आया, जो हम अक्‍सर अंजाने में रोज की जिंदगी में करते हैं। शायद यही वजह है कि यह गाना लोगों को इतना पसंद आया कि उन्‍होंने अपने प्‍यार और आशीर्वाद से इसे हिट करा दिया।

Image may contain: 15 people, crowd

अक्षरा ने भोजपुरी पर द्विअर्थी संवाद के सवाल पर भी पत्रकारों का जवाब डट कर दिया और कहा कि पिछले दिनों अपग्रेड भोजपुरी सिनेमा ऐसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है। हां, म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में कुछ जगहों पर ऐसी चीजें हैं। मुझे लगता है कि भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के लिए सरकार को आगे कर सेंसर बना कर ऐसे कंटेंट पर रोक लगाना चाहिए। आपको बता दें कि अक्षरा आज बोरिंग रोड स्थित अत्‍याधुनिक फैशन स्‍टोर वी मार्ट के नए स्‍टोर का उद्घाटन करने आयीं थी। यह स्‍टोर अपने उपभोक्‍ताओं की जरूरत और उनके डिमांड के अनुसार उपलब्‍ध कराना प्रमुखता रही है। वहीं, उद्घाटन समारोह में शामिल अभिनेत्री अक्षरा सिंह का वी मार्ट के सीओ समीर मिश्रा ने दिल से आभार भी व्‍यक्‍त किया।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD