मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के फाइनल ईयर के छात्रों ने आज जमकर हंगामा किया. उन्होंने अस्पताल में आपातकालीन सेवा को पूरी तरह बाधित कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल ने प्रदर्शन भी किया. जूनियर डॉक्टरों ने बताया की पिछले साल उनके परीक्षा के सेंटर एमआईटी में दिया गया था.

जहाँ परीक्षा के दौरान उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था. उन्हें विश्वविद्यालय से एमआईटी छोड़कर कहीं भी सेंटर देने की मांग की थी. यहाँ तक की वे लोग पटना भी आने को तैयार थे. लेकिन फिर उनका सेंटर एमआईटी ही कर दिया है. इसके लिए उन्होंने कल ही केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री से भी बात की थी.

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन से बात किया था. इसके बावजूद उनकी मांगे नहीं मानी गयी. कल छात्र ओपीडी सेवा को भी बाधित करेंगे.

बताते चलें की फाइनल परीक्षा आठ जनवरी से शुरू होनेवाला है.

Input : News4Nation

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.