मुजफ्फरपुर में सोमवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मिले. बोचहां प्रखंड के एक कोरोना संक्रमित को खोजने में जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड तक के अधिकारियों के पसीने छूट गए. अधिकारी 5 घंटे तक परेशान रहे. बड़ी मशक्कत के बाद सोमवार की रात 9 बजे के करीब कोरोना संक्रिमित युवक अपने गांव में ही ताड़ी पीते पकड़ा गया. तब जाकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

600K FOLLOWERS ON MUZAFFARPUR NOW

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बोचहां प्रखंड का रहने वाला वह शख्स जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह 7 मई को ही दिल्ली से अपने सात परिचितों के साथ गांव आया था. गांव आने के बाद उसने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी और आराम से अपने रिश्तेदारों और परिचितों के साथ यहां-वहां घूमता रहा.

DEMO PIC

15 मई को तबीयत खराब होने के बाद वह खुद ही एसकेएमसीएच पहुंचकर कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन में रहने की बात कह घर भेज दी. सोमवार की शाम 4 बजे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरु हो गई. कोविड केयर सेंटर ले जाने के लिए  स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची. जहां परिजनों ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां गया है. कल लौटकर आएगा. उसके होम क्वॉरेंटाइन में नहीं रहने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस और स्वास्थ विभाग की उसकी तलाश करने लगी. पता चला कि वह प्रखंड के ही एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां है. इसी बीच किसी ने युवक को सूचना दी कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे खोज रही है. इतना जानते ही वह अपने रिश्तेदार के घर से बाइक लेकर फरार हो गया.  यह जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों को दी गई. रात 9  बजे के करीब उसके मोबाइल के टावर लोकेशन और स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर उसके गांव से ही एक ताड़ी दुकान से उसे पकड़ लिया गया. जिसके बाद संक्रमित को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम दिल्ली से आने के बाद की हिस्ट्री के आधार पर संपर्क में आए लोगों की जांच में जुट गई है.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD