गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए शहर व आसपास के इलाके को 12 जोन में बांटा गया है। प्रोजेक्ट के तहत दिसंबर के पहले सप्ताह से सभी 12 जोन में पाइप बिछाने का कार्य शुरू हो जायेगा। एक जोन में तीन से लेकर 11 मोहल्ले व इलाके शामिल किये गये हैं। छह माह में सभी जोन में पाइप बिछाने का कार्य पूरा हो सकेगा। इसके लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, आरसीडी व आरडब्ल्यूडी आदि विभागों से एनओसी ले ली गई है।
सड़कों व फुटपाथों को कम से कम क्षति पहुंचाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा। हॉरिजेनटल डाइरेक्शन ड्रिलिंग मशीन का इस्तेमाल पाइप बिछाने में किया जायेगा। पहले चरण में हर जोन में दस- दस हजार कनेक्शन उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। जबकि प्रोजेक्ट के तहत जिले में कुल दस लाख घरों को कनेक्शन दिया जाना है। शहर व आसपास के इलाकों के बाद पाइपलाइन प्रोजेक्ट का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में किया जायेगा।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)