उपभोक्ता पानी का इंतजाम कर लें, बुधवार को शहर और सटे आसपास के कई इलाकों मेंटेनेंस को लेकर बिजली बंद रहेगी। बेला पावर स्टेशन के बेला टाउन फीडर के लेप्रोसी मिशन इलाके में सुबह 9 से शाम चार बजे तक बिजली बाधित रहेगी। राजपूत टोला गेट का इलाका प्रभावित रहेगा। भिखनपुरा पावर स्टेशन के आरडीएस कॉलेज 11 केवीए एक डीटीआर, सिद्धार्थपूरम, गंडक कॉलोनी, रामदयालु स्टेशन आदि इलाके में सुबह 9 से शाम चार बजे तक, खबड़ा पावर स्टेशन इलाके में खबड़ा मंदिर के समीप सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक, एमआइटी के सोडा गोदाम से लेकर पंवरिया टोला तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, सिकंदरपुर इलाके में एमपी कोठी के पीछे आदि इलाके में सुबह 11 से शाम चार बजे तक, चंदवारा इलाके में बनारस बैंक चौक फीडर की बिजली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, मिस्कॉट इलाके में अघोरिया बाजार फीडर की बिजली रामदयालु सर्किल बिजली कॉलोनी तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, माड़ीपुर इलाके के 11 केवीए बटलर, रेवा, इमरजेंसी, यूनिवर्सिटी फीडर की बिजली सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक तथा नयाटोला इलाके में 11 केवीए नयाटोला फीडर, मोतिझील, हॉस्पिटल, गन्नीपुर फीडर की बिजली सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी।
#AD
#AD
Input: Jagran