प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुक्रवार को विभिन्न रेल-सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतीय को गर्व है कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु से हैँ। उन्होंने कहा कि देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी तमिलनाडु से हैं। मुझे इसपर गर्व है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी की रैली में कहा कि मैंने मदुरै से चेन्नई तक चलने वाली सबसे तेज ट्रेन तेजस को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रेन मेक इन इंडिया उदाहरण है। यह ट्रेन चेन्नई की कोच फैक्ट्री में बनाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग ईमानदारी चाहते थे, वंशवाद नहीं। लोग विकास चाहते थे, लोग प्रगति चाहते थे, पॉलिसी पैरालिसिस नहीं।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत 1.1 करोड़ से ज्यादा किसानों को उनकी पहली किस्त मिल चुकी है। आतंकवाद पर पीएम ने कहा कि भारत कई सालों से इसका सामना कर रहा है। लेकिन अब एक बड़ा अंतर है कि आतंक के मद्देनजर भारत अब असहाय नहीं होगा।
Input : Hindustan