पटना विवि छात्र संघ चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर ये है कि छात्र संघ चुनाव का फैसला आ गया है. फैसला जाप प्रमुख पप्पू यादव के पक्ष में आया है. उनकी पार्टी के छात्र इकाई ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी में दो पदों पर छात्र जाप को जीत दिलाई है. छात्र जाप को पीयू के अध्यक्ष और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर विजय हासिल हुई है.
#AD
#AD
इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर छात्र राजद के निशांत यादव ने बाजी मारी है. जेनरल सेक्रेटरी के पद पर एबीवीपी की प्रियंका श्रीवास्तव ने बाजी मारी और कोषाध्यक्ष के पद पर आईसा की कोमल कुमारी ने जीत दर्ज की है.
पांचवें और अंतिम चरण की गिनती बाद छात्र जाप के मनीष यादव ने जीत दर्ज कर ली. हालांकि वो लगातार तीसरे राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे. अपने कैंडिडेट की जीत के बाद जाप प्रमुख पप्पू यादव भी काफी खुश दिखे. वहीं छात्र राजद के निशांत यादव ने उपाध्यक्ष पद पर जीत के बाद कहा कि सभी मिलकर रहेंगे. सबका मुख्य मुद्दा विकास ही हैं. छात्र राजद के प्रेसिडेंट पद के प्रत्याशी आयुष को कुल 2375 वोट मिले जबकि जीत दर्ज करने वाले जाप के मनीष को कुल 2815 वोट मिले हैं.
पांचवें राउंड की गिनती के बाद जीते हुए प्रत्याशी के नाम और उनके द्वारा हासिल किए गए वोटों की संख्या-
- मनीष यादव- प्रेसिडेंट (JACP) – 2815 वोट
- निशांत यादव- वाइस प्रेसिडेंट (CRJD)- 2910 वोट
- प्रियंका श्रीवास्तव – जेनरल सेक्रेटरी (ABVP)- 3731 वोट
- आमिर रज़ा – ज्वाइंट सेक्रेटरी (JACP)- 3143 वोट
- कोमल कुमारी – कोषाध्यक्ष (AISA) – 2238 वोट
लगातार बढ़त बनाए हुए थे मनीष
पीयू के प्रेसिडेंट पद के लिए छात्र राजद के आयुष और छात्र जाप के मनीष के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी. दोनों एक-दूसरे के करीब ही चल रहे थे. लेकिन तीसरे राउंड की गिनती के बाद जो बढ़त मनीष ने बनाई वो कभी खत्म नहीं हुई औऱ पांचवें औऱ अंतिम राउंड की मतगणना के बाद पीयू के प्रेसिडेंट घोषित कर दिए गए. सेंट्रल पैनल में छात्र जाप, छात्र राजद, एबीवीपी और आईसा ने जगह बनाई है.
Input : Live Cities