कांटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा गाव में शुक्रवार की शाम हुई गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी पहचान मधुकर छपरा निवासी अरविंद मिश्र के 20 वर्षीय पुत्र केशव मिश्र के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया,जहा प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।
पीएचसी प्रभारी डॉ. निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि गोली दोनों पैर व जाघ में लगी है, सिर पर भी जख्म है। इधर, सूचना मिलते ही कांटी पुलिस भी पीएचसी पहुंची। जख्मी के पिता अरविंद मिश्र ने पुलिस को बताया कि गाव में ही पुराने जमीनी विवाद के साथ कुत्ता भागने व गड्ढा खोदने के विवाद में गोली मारी गई है।
मौके पर पहुंचे एसआइ सच्चितानंद सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। स्वजनों द्वारा लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Input: Dainik Jagran