पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारीयों के लिए मुजफ्फरपुर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. घाट की सफ़ाई,पहुँच पथ के साथ नदी में गहराई देखते हुए बैरियर की समुचित व्यवस्था हेतु ज़रूरी दिशा निर्देश दिया.
जिससे व्रतधारीयों को कोई परेशानी ना हो और अपना पर्व पवित्रता के साथ मना सकें. सुरेश शर्मा ने कहा कि छठ लोक आस्था का मत्वपूर्ण पर्व हैं, प्रशासन छठ घाटों की व्यवस्था दुरुस्त करे जिससे कि किसी भी छठ व्रतियों को परेशानी ना हो साथ ही दिपावली के मध्यनजर निगम सफाई अभियान को तीव्र गति से चलाये. मिडिया से बात करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जल्द ही वे सभी घाटों का निरीक्षण करेंगे.
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)