ट्रेनों की पेंट्रीकार में गैस से जलनेवाले चूल्हे पर पाबंदी लगा दी गई है। इससे खाना और अन्य जरूरत की चीज बनाना बंद कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को छह सितंबर से लागू करने का आदेश दिया है। इसके बाद सोनपुर मंडल ने कवायद शुरू की है। नई व्यवस्था के तहत पेंट्रीकार में चयनित बेस किचन में तैयार खाने के पैकेट की आपूर्ति होगी।

रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों की पेंट्रीकार से एलपीजी वेस्ट फिटिंग्स को हटाने कर फ्लेम बेस्ड कुकिंग सिस्टम बंद करने का आदेश दिया। इसकीजगह पेंट्रीकार में इलेक्टिकल फाइबर स्टोव, वॉयलर और हॉट केस उपलब्ध रहेगा। इसमें चयनित बेस किचन से आपूर्ति होनेवाले खाने व नाश्ते के पैकेट को गर्म किया जाएगा। पहले फेज में डाउन 15227-यशवंतपुर एक्सप्रेस, अप 15228-यशवंतपुर एक्सप्रेस, अप 12557-सप्तक्रांति एक्सप्रेस, डाउन 12558-सप्तक्रांति एक्सप्रेस, अप 12521-राप्ती सागर एक्सप्रेस, डाउन 12522-राप्ती सागर एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में यह व्यवस्था लागू होगी। इस प्रणाली को नियमित करने के लिए अधिकारियों की टीम जुट गई है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को 11 सिंतबर तक रिपोर्ट करनी है। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में पेंट्रीकार में गैस से चूल्हा जलाया जाता है। इसी पर खाना या नाश्ता तैयार किया जाता। गैस सिलेंडर से खतरे की आशंका बनी रहती है। सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने कहा कि पेंट्रीकार में नई व्यवस्था चालू करवाने को लेकर जंक्शन पर दिशा-निर्देश भेज दिया गया है। पेंट्रीकार के संचालकों को भी सूचना दी गई है।

ट्रेनों में बेस किचन में तैयार खाने के पैकेट की होगी आपूर्ति, ट्रेन में होगा गर्म

पहले चरण में कुछ ट्रेनों का हुआ चयन, आग लगने के डर से सिलेंडर हटाने पर बनी है सहमति

पूर्व मध्य रेलवे को छह सितंबर से लागू करने का आदेश

Input : Dainik Jagran

 

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.