जिले में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। इसी कड़ी में डीएम आलोक रंजन घोष ने अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। अब खुले में कचरा जलाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। पुराने जनरेटर एवं जीरॉक्स मशीन को अभियान चलाकर जब्त किया जाएगा।
शहर में ग्रीन कवर से ढ़कवाकर गृह निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए निर्माणाधीन प्राइवेट बिल्डिंग, मॉल और संस्थानों में इसे सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही शहर के जिन सड़कों पर बालू लदे ट्रक या भारी वाहन चलते है, वहां नगर निगम एवं आरसीडी को पानी के छिड़काव कराने को कहा गया है।
डीएम ने कहा कि वायु प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए निर्धारित नियमावली का अनुपालन करना आवश्यक है। विभिन्न विभागों के परस्पर समन्वय एवं सामुदायिक भागीदारी से इसपर नियंत्रण किया जा सकता है। इसके लिए जन जागरण अभियान चलाने की भी जरूरत है। उन्होंने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि उनके द्वारा की गई करवाई से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराएं। नगर निगम, आरसीडी ,परिवहन, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग विभाग के अधिकारियों को कहा कि जनहित को देखते हुए अपने दायित्वो का निर्वहन ईमानदारी से करने को कहा।
वाहनों का नियमित होगा प्रदूषण जांच
जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शहर की इंट्री एवं एग्जिट पॉइंट पर नियमित तौर पर वाहनों के प्रदूषण जांच को अभियान चलाए। शहरी क्षेत्र में लकड़ी और कोयला से चूल्हे जलाने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। कहा कि उन्हें व्यवसायिक एलपीजी के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें।
जिले में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का ग्राफ
प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में वायु प्रदूषण में इजाफा हो रहा है। उन्होंने वायु प्रदूषण के कारणों और इससे निजात पाने के मद्देनजर बनाई गई कार्ययोजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। बैठक में बिहार प्रदूषण बोर्ड पटना के पदाधिकारी, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Input : Dainik Jagran