मुजफ्फरपुर | लॉकडाउन काे लेकर इन दिनाें शहर की आबाेहवा काफी सुधर गई है। प्रदूषण लेवल संताेषजनक श्रेणी में आ  गया है। बुधवार काे शहर का एक्यूअई दिल्ली व पटना से कम 76 रहा। जबकि, पीएम 2.5 न्यूनतम 10 और  औसत 62 था। इस कारण विजिविलिटी इतनी स्पष्ट हाे गई कि दिन के सबसे व्यस्त अवर में करीब 11:30 बजे भी कांटी स्थित थर्मल पावर काॅरपाेरेशन 19 किलाेमीटर से अधिक दूरी पर स्थित बेला इलाके से पूरी तरह दिख रहा था। जबकि, आमताैर पर अपना शहर देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहराें की सूची में रेड जाेन में रहता है। कभी-कभी ताे नंबर वन पर भी पहुंच जाता है। बीते दिसंबर-जनवरी में कई दिन शहर का एक्यूआई देश में टाॅप पर पहुंच गया था। फरवरी में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही और  एक्यूआई 250 से ऊपर ही रहता था। सुधार के लिए प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सुझाव पर टास्क फोर्स बना। जिला प्रशासन ने हरसंभव प्रयास किए, लेकिन प्रदूषण लेवल नहीं सुधरा। लाॅकडाउन में वाहनाें की आवाजाही, फैक्टरियां आदि  बंद रहने के कारण प्रदूषण लेवल अपने-आप  सुधर गया है।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD