कोरोना संटक के बीच देशव्यापी लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र में फंसे कर्नाटक के प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आगे आए हैं। एक्टर सोनू सूद ने महाराष्ट्र में रह रहे प्रवासी मजदूरों को वापस उनके गृह राज्य भेजने के लिए दस बसों की व्यवस्था की और सोमवार को उनको रवाना किया। प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था कर अभिनेता सोनू सूद ने एक मिसाल पेश की है। फेसबुक, ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है, राज्य में लॉकडाउन के अलावा कर्फ्यू भी लगाया गया है। कोरोना संकट में देशभर के दिहाड़ी मजदूरों के सामने आजीविका की समस्या आ गई है जिसके बाद से वह किसी भी तरह अपने मूल निवास स्थान पहुंचना चाहते हैं।

हालांकि सरकार ने ऐसे मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है लेकिन फिर भी कई लोग इस सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। महाराष्ट्र में फंसे ऐसे मजदूरों के लिए अभिनेता सोनू सूद ने दिल जीत लेने वाला काम किया है।

प्रवासी मजदूरों के लिए महाराष्ट्र के ठाणे में बसों की व्यवस्था की गई थी जहां से सोमवार को खुद सोनू सूद ने उन्हें कर्नाटक के गुलबर्गा के लिए रवाना किया। दबंग स्टार सोनू सूद ने अपने एक बयान में कहा, महामारी के संकट में हर किसी को अधिकार है कि वह अपने परिवार वालों के साथ रहे। एक्टर ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि वर्तमान समय में जब हम सभी इस वैश्विक स्वास्थ्य आपदा का सामना कर रहे हैं तो प्रत्येक भारतीय को अपने परिवार और प्रियजनों के साथ रहना चाहिए और वह इसका हकदार भी है।’

अभिनेता सोनू सूद ने आगे कहा, मैंने इन प्रवासियों को घर पहुंचने में उनकी मदद के लिए लगभग दस बसों की व्यवस्था की है। इसके लिए हमने महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकारों से आधिकारिक अनुमति ली है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई में हमारी काफी मदद की है। इसके अलवा कर्नाटक सरकार ने भी प्रवासियों की घर वापसी के लिए हमारा सहयोग किया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD