जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने जातिगत जनगणना को लेकर बिहार के पूर्व सीएम एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन लोगों को जातीय जनगणना से कोई लेना देना नहीं बल्कि जातीय राजनीति करनी है। ये चाहते है कि सारा समाज अनपढ़ और अशिक्षित रहे ताकि लोग 9वीं फेल को अपना उपमुख्यमंत्री माने।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इन लोगों ने पिछले 32 सालों में क्या किया? लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए जातीय जनगणना करा रहे हैं। लालू और नीतीश कुमार बताए कि जातीय जनगणना कराने का कानूनी आधार क्या है?
बता दें कि कल यानी 1 अगस्त को पटना हाई कोर्ट ने बिहार में जातिगत जनगणना पर से रोक हटा दी है। जिसके बाद अब सूबे में जातिगत जनगणना कराने का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले 4 मई को जातिगत जनगणना कराने पर अंतरिम रोक लगा दी गई थी। वहीं अब उच्च न्यायालय के फैसले से बिहार सरकार को इस मामले में बड़ी जीत मिली है।