प्रेमिका की मां को सामने देख प्रेमी ने प’कड़े जाने के ड’र से मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में सेंट्रल बैंक की दोमंजिला बिल्डिंग से छ’लां’ग लगा दी। गुरुवार की दोपहर हुई इस घ’टना से बैंक में अ’फरात’फरी म’च गई। लोगों की मदद से प्रेमिका घा’यल प्रेमी को सदर अस्प’ताल ले गई, जहां से बेहतर इ’लाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकि, प्रेमिका ने उसे माड़ीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भ’र्ती कराया। इ’लाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि युवक को गं’भीर चो’टें आयी हैं। पैर व क’मर टू’टने की संभावना है।
देखे वीडियो :
वहीं, काजी मोहम्मदपुर थाने के थानेदार मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि युवती थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके की रहने वाली है जबकि युवक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी को भेज सत्यापन कराया गया। जानकारी मिली है कि युवक के खिलाफ प्रेमिका के अपहरण की एफआईआर दर्ज है। युवती के पिता ने बीते 14 जनवरी को केस कराया था। युवक की स्थिति की सुधार में होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा। पुलिस उसकी निगहबानी कर रही है। बताया जाता है कि वर्तमान में दोनों हरियाणा के फरीदाबाद में किराये के मकान में रहते हैं। सेंट्रल बैंक में युवती का खाता है और रुपये निकालने के लिए वह प्रेमी के साथ आयी थी।
बैंक की सूचना पर पहुंची थी युवती की मां
युवती की मां ने बताया कि बेटी बीते 13 जनवरी से गायब थी। इस संबंध में काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। साथ ही माड़ीपुर स्थित सेंट्रल बैंक में उसके खाते को फ्रिज कराया था। दोपहर में बैंक से सूचना मिली कि उसकी बेटी एक युवक के साथ बैंक आयी है और रुपये निकालने की कोशिश कर रही है। इसपर वह अकेली ही बैंक पहुंची और बेटी को पकड़ लिया। अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। बैंक परिसर में ही मां-बेटी के बीच खींचतान होने लगी। इस दौरान युवक बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया और बैंक के पिछले हिस्से से छलांग लगा दी।
सोशल मीडिया पर प्यार, अलीगढ़ी में रचाई शादी
युवती ने बताया कि उत्तर प्रदेश के युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई और बातचीत के क्रम में प्यार हो गया। बीते 13 जनवरी को वह उसके साथ यूपी चली गई। युवती का दावा है कि दोनों बालिग हैं और कुछ दिन पहले अलीगढ़ में कोर्ट मैरेज कर ली। इससे उसके परिजन नाराज हैं।
इनपुट : हिंदुस्तान