कोरोना संकट के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक से एक चौंकाने वाली खबरें आ रही है. एक युवक प्रेमिका से मिलने के लिए इतना परेशान हुआ कि वह सेंटर से भाग गया. यह मामला रायपुर के मुजगहन क्षेत्र के धनेली गांव की है.
प्रेमिका को लाने के लिए पहुंचा कोलकाता
युवक की प्रेमिका कोलकाता में फंसी थी. उसको कार से प्रेमिका को कोलकाता से लाना था. इसलिए उसने अपने दोस्त से कोलकाता जाने के लिए पास बनवाया. पास बनते ही वह क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग गया और दोस्त के साथ कार लेकर करीब 1 हजार किमी दूर प्रेमिका के पास पहुंच गया. लॉकडाउन के कारण फंसी प्रेमिका को वापस लाया.
तीनों को किया गया क्वॉरेंटाइन
युवक के फरार होने पर केस दर्ज हो गया, लेकिन प्रेमिका को कोलकाता से लाने के बाद प्रेमी फिर से क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच गया. इसके बाद युवक, उसका दोस्त और उसकी प्रेमिका को अलग-अलग क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. प्रेमी आगरा में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करता है. वह 13 मई को स्पेशल ट्रेन से लौटा था. इसके बाद उसे धनेली स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. एम्स में उसके सैंपल की जांच भी कराई गई, इसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन प्रेमिका के लॉकडाउन में फंसे होने के कारण वह काफी परेशान था.
Input : First Bihar