मुजफ्फरपुर : जंक्शन के प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 50 रुपए से घटाकर अब 10 रुपए कर दिया गया है। सोनपुर रेल मंडल के डीसीआई धनंजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ रोकने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ा कर 50 रुपए कर दिया गया था। जिसे रविवार से घटाकर 10 रुपए कर दिया गया।
इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। उधर, पटना जंक्शन समेत दानापुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर भी फिर से 10 रुपए में ही प्लेटफॉर्म टिकट मिलने लगा है। दानापुर मंडल के 11 स्टेशनों पर कोरोना काल में प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ा कर 50 रुपए कर दिया गया था।
Source : Dainik Bhaskar
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏