पंकज त्रिपाठी एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं,जो मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते है. पंकज त्रिपाठी का जन्म गोपालगंज बिहार में हुआ है और उनके मात-पिता किसान हैं. वहीं, पकंज त्रिपाठी ने अपना फिल्मी करियर साल 2004 में अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला स्टारर फिल्म रन से किया था. उन्होंने इस फिल्म में चोर की भूमिका निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई. आज के समय पंकज त्रिपाठी का नाम बेहतरीन बॉलीवुड अभिनेताओं में आता है.

अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि पर्दे पर वह जिस चरित्र को चित्रित करते हैं, उससे पहले वह यह सुनिश्चित करते हैं कि जो किरदार वह निभा रहें हैं, उसके लिए वह एक ऐसी अभिनय शैली अपनाएं, जिससे लोग जुड़ सकें और जो यथार्थवादी और भरोसेमंद हो. साथ ही, उन्होंने कहा कि जिस किरदार को वह निभाएं चाहे वह कॉमेडी हो या कोई अन्य वह यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें ऑन-स्क्रीन मानवीय रूप में पेश किया जाए.

उनका कहना है कि वह सभी उम्र वर्ग के किरदार निभाने के साथ एक ही परिवार की तीन अलग-अलग पीढ़ियों के साथ काम करने में सक्षम होना चाहते हैं और वह बहुत खुश है कि उनके पास अपने कुछ परियोजनाओं के माध्यम से प्रत्येक पीढ़ी को पेशकश करने के लिए कुछ भी है. वह हर किरदार का आनंद ले सकते हैं. बता दें, कि इस साल पंकज त्रिपाठी की कई फिल्में रिलीज होनी हैं, जिनमें मिमी और मुंबई सागा फिल्में शामिल हैं.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD