पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जो टॉपिक सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है, वो महाराष्ट्र के बीड़ में हो रहा कुत्ते और बंदरों के बीच लड़ाई का वीडियो है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से यहां बंदरों का गैंग कुत्तों की जान का दुश्मन बना बैठा है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर कुत्ते के एक पिल्ले के छज्जे पर से उठाकर ले जा रहा है, जिसके पीछे की स्टोरी काफी संवेदना से भरी हुई है.
हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियो को महाराष्ट्र के बीड़ का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रखा है, लेकिन दरअसल ये वीडियो छत्तीसगढ़ का है. IFS सुसांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर करके इसके पीछे की सच्चाई बताते हुए लिखा है कि जानवरों में प्यार और संवेदना कहीं ज्यादा होती है. चलिए हम आपको बताते हैं कुत्ते और बंदर के इस वीडियो के पीछे की कहानी.
View this post on Instagram
वायरल हो रहा है कुत्ते-बंदर का प्यार
इस वीडियो को छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है. वीडियो में एक बंदर कुत्ते के पिल्ले को छज्जे के बिल्कुल किनारे से उठाकर ले जाता है. बिल्कुल किनारे बैठा हुआ पिल्ला गिर भी सकता था, लेकिन बंदर उसे उठाकर अपने साथ ले जाता है. जिन लोगों को वीडियो के बारे में पता नहीं है, उन्होंने इसे महाराष्ट्र का ही समझ लिया और सोचा कि बंदर पिल्ले को मारने जा रहा है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है – क्या बंदर ने पिल्ले को बचाया है? हम भी ये जानना चाहते हैं’
This monkey is lovingly living & feeding a Puppy in Chatisgarh for the last 4 days…
And we believed in the Maharashtra’s Beed monkey’s story, where in monkeys supposedly went on to kill 250 dogs as revenge. pic.twitter.com/T9Xir0QVdl
— Susanta Nanda (@susantananda3) December 21, 2021
वीडियो के पीछे की सच्चाई
IFS अधिकारी सुसांत नंदा ने भी इसी वीडियो के अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ये बंदर पिछले 4 दिन से छत्तीसगढ़ में एक कुत्ते के बच्चे के साथ प्यार से रह रहा है और उसे खिला रहा है और हम महाराष्ट्र के बीड़ वाले बंदरों की कहानी पर विश्वास करते हैं, जहां बंदरों ने बदला लेने के लिए 230 कुत्तों को मार डाला.’ इस वीडियो को हज़ारों लोगों ने देखा और पसंद किया है. एक यूज़र ने लिखा है कि जानवरों का दिल इंसानों से बड़ा होता है.
Source : News18
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)